About Us
Experience devotion
मन्दिर बाबा खेतेरपाल जी, कालांवाली – परिचय एवं स्थापना कथा (संशोधित संस्करण)
मंदिर बाबा खेतेरपाल जी, कालांवाली एक पवित्र स्थल है जहाँ भक्तजन शांति, कृपा और संरक्षण की अनुभूति के लिए पहुँचते हैं। यह मंदिर बाबा खेतेरपाल जी को समर्पित है, जिन्हें भक्त अपने रक्षक और मार्गदर्शक के रूप में मानते हैं।
स्थापना की प्रारम्भिक कथा
कथा की शुरुआत तब होती है जब भगत ओम प्रकाश बब्बर जी के बचपन में ही बाबा जी का प्रवेश होने लगा था। उस समय परिवार ने यह संकल्प लिया कि आगे चलकर सेवा पूरी श्रद्धा से निभाई जाएगी। समय के साथ घर में शादियाँ हुईं, बच्चे हुए और जीवन आगे बढ़ता रहा। एक समय ऐसा आया जब भगत ओम प्रकाश बब्बर जी गंभीर रूप से बीमार रहने लगे। उसी दौरान फिर से बाबा जी का प्रवेश हुआ और स्पष्ट हुकम मिला कि गद्दी लगानी पड़ेगी। यह हुकम लगातार दिया गया। इसी बीच घर पर आने वाली बेबे राम प्यारी जी ने भी यही कहा कि बाबा जी सेवा मांग रहे हैं और अब गद्दी अवश्य स्थापित करनी होगी।परिवार ने पूरे श्रद्धाभाव से हुकम स्वीकार किया, और बाबा जी की कृपा से भगत ओम प्रकाश बब्बर जी को गद्दी संभालने का आदेश मिला। शुरुआत घर के एक छोटे से कमरे में हुई, जहाँ पहली बार गद्दी स्थापित की गई।
मंदिर निर्माण और विकास
धीरे-धीरे बाबा जी की कृपा और भक्तों की भावना से मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। स्थान खरीदा गया, नींव रखी गई और भवन आकार लेता गया। लगभग 29–30 वर्ष पहले मंदिर की स्थापना पूरी हुई, और तब से यह स्थान निरंतर भक्ति, आस्था और सेवा का केंद्र बना हुआ है।
वार्षिक कीर्तन और परंपराएँ
प्रतिवर्ष 17 नवंबर को स्थापना दिवस के उपलक्ष में विशेष कीर्तन आयोजित किया जाता है। पहले माता जी का रात्रि जागरण होता था, लेकिन पिछले 5–6 वर्षों से पाबाई जी के हुकम और भक्तों की सुविधा को देखते हुए कार्यक्रम दिन में रखा जाता है। कोविड के बाद से यह परंपरा स्थायी रूप से जारी है।
सेवा और संचालन
मंदिर की देखरेख भगत ओम प्रकाश बब्बर जी तथा समस्त सेवादार पूरी निष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ करते हैं। स्वच्छता, व्यवस्था और भक्तों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है।
मंदिर की पहचान
यह मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं, बल्कि
आस्था, उम्मीद और सामाजिक सद्भाव का केंद्र है,
जहाँ हर आगंतुक को शांति और बाबा जी का आशीर्वाद मिलता है।
Live With Us
Join us Live
Experience the divine blessings...
Aarti
Baba Aarti
Members Section
Meet the dedicated poojaris of Baba Khetrapal Temple who serve with devotion, love, and faith.
Meet the dedicated poojaris...
श्री ओम प्रकाश बब्बर
Temple Poojari
Our Events
Upcoming Events
Join us in spiritual celebrations...
Gallery Section
Explore the sacred moments and temple activities through our image gallery.
Mandir
2 images